Dehradun News: जंगली जानवरों के हमलों पर लगे प्रभावी नियंत्रण, मुख्यमंत्री धामी ने प्रमुख वन संरक्षक को दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमलों की घटनाओं को रोकने के लिये कारगर व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश प्रमुख वन संरक्षक को दिये है। उन्होंने ऐसी घटनायें फिर न घटित हों, इसके लिये भी प्रभावी कार्यवाही करने को कहा है। 

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में हाल ही में पौड़ी व सहसपुर आदि स्थानों पर आदमखोर बाघ/गुलदार द्वारा किये गये हमले में हुई बच्चे व अन्य लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये प्रभावी व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दूरभाष पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक को दिये। 

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वन राजस्व व पुलिस विभाग से समन्वय कर ऐसी घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगली जानवरों द्वारा किये जा रहे हमलों से लोगों की जानमाल की रक्षा करना वन विभाग का दायित्व है। इस संबंध में विभागीय स्तर से कार्यवाही कर लोगों में व्याप्त भय को दूर करने का तत्परता से प्रयास सुनिश्चित किया जाये।

यह भी पढ़ें- Bageshwar News: डीएम ने की जनसुनवाई, कहा- रोजगार की शर्त पर मिलेगा खनन पट्टा

संबंधित समाचार