हौण्डुरस के विदेश मंत्री एनरिक रीना की घोषणा 'जल्द ही शुरू करेंगे चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत की प्रक्रिया'

हौण्डुरस के विदेश मंत्री एनरिक रीना की घोषणा  'जल्द ही शुरू करेंगे चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत की प्रक्रिया'

सैन सल्वाडोर। मध्य अमेरिका का देश हौण्डुरस के विदेश मंत्री एनरिक रीना ने कहा कि चीन से राजनयिक संबंध स्थापित करने के दो महीने बाद उनका देश उसके साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत की योजना बना रहा है। 

 रीना ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी, "हम जल्द ही चीन के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे, जो हमारे उत्पादों तक पहुंच के लिए अच्छी खबर और अवसर भी होगा।" उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से होडुरन के उत्पादों को चीन के बाजार में उतारेंगे, जिसमें कॉफी पहला उत्पाद होगा और बाद में झींगा, तंबाकू और बीफ जैसे उत्पादों को उतारा जाएगा। 

चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने मार्च के अंत में अपने होंडुरन समकक्ष, एनरिक रीना के साथ बीजिंग में मुलाकात की थी। इस दौरान, दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना पर एक संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किए। 

उसी समय, हौण्डुरस विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि उसने ताइवान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। इस घोषणा के बाद, ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह होंडुरास के साथ राजनयिक संबंध तोड़ रहा है और मध्य अमेरिकी देश में अपने दूतावास को बंद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: 'मेरी गिरफ्तारी के पीछे सुरक्षा एजेंसियां नहीं, बल्कि एक आदमी हाथ', रिहा होते ही सेना प्रमुख पर जमकर बरसे इमरान खान

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...