शाहजहांपुर: नगर पालिका जलालाबाद की कुर्सी पर शकील अहमद का कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

निर्दलीय प्रत्याशी मनेंद्र बाबू गुप्ता दूसरे, जबकि भाजपा के मनमोहन द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहे

जलालाबाद, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद, जलालाबाद में कांटे की टक्कर के बाद सपा प्रत्याशी शकील अहमद ने 6047 वोट हासिल कर निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता को 26 वोटों से पाराजित कर दिया। वहीं भाजपा के मनमोहन द्विवेदी उर्फ गोपाल तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें महज वोट हासिल हुए। 

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से मनमोहन द्विवेदी, सपा से शकील अहमद, बसपा से तारिक खां, कांग्रेस से आलोक शर्मा और आम आदमी पार्टी से प्रेम प्रकाश बाल्मीकि चुनाव मैंदान में हैं। इसके अलावा पिछली बार भाजपा से चुनाव जीतकर पालिकाध्यक्ष बने मनेंद्र कुमार गुप्ता ने टिकट कटने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूद पड़े थे।

मतगणना परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी मनेंद्र बाबू ने कांटे की टक्कर दी। नतीजतन भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर जा ठिठके। वहीं सपा प्रत्याशी शकील अहमद ने जीत हासिल कर ली। बता दें कि बहरहाल, मनेंद्र कुमार गुप्ता और संजय पाठक के महासमर में ताल ठोंकने से यह चुनाव काफी दिलचस्प रहा।

इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी हफीज खां, भगवान परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद को रामायण सर्किट में शामिल कराने की लड़ाई लड़ रहे अशित पाठक, मोहम्मद शलीम खां, अल्हा नूर, इमरान, ममता पाठक, वीरेंद्र कुशवाहा, शिवेंद्र कटियार, मुकेश, राकेश चंद्र और संजय गुप्ता समेत 18 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव के दौरान ही ब्राह्मण और वैश्य वोटों के बंटवारे से समीकरण बदलते नजर आ रहे थे। आखिर मतगणना के बाद यह बात सामने भी आ गई।

नगर का विकास कराना और भ्रष्टाचार खत्म करना ही प्राथमिकता: शकील
चेयरमैन का चुनाव जीतने के बाद शकील अहमद ने कहा है कि यह जनता की जीत है। नगर के लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वह सदैव खरा उतरने की कोशिश करेंगे। वह जनता के सदैव ऋणी रहेंगे और उनके घर के दरवाजे नगर की जनता के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। वह नगर का विकास कराना चाहते हैं।

सभी लोगों के साथ मिल-जुलकर विकास कराने की योजना बनाकर काम किया जाएगा। नगर का एक समझदार व्यक्ति चेयरमैन होगा। नगर में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी नगरवासी को नगर पालिका के कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव रिजल्ट: शाहजहांपुर में दोपहर डेढ़ बजे तक देखें कौन आगे-कौन पीछे

संबंधित समाचार