The Kerala Story Collection : फिल्म 'द केरल स्टोरी ' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, की 100 करोड़ से अधिक की कमाई
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो घोष ने किया है जबकि निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।
ये भी पढ़ें : जहन में किसने जहर डाला...ना जमीं मिली, ना फलक मिला, The Kerala Story का सबसे भयावह दृश्य कौनसा था?
https://www.instagram.com/p/Cr6C0MfNgtp/?hl=en
फिल्म रिलीज से पहले से ही विवादों में है। इसे तमिलनाडु और वेस्ट बंगाल में बैन कर दिया गया है। केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्यादती और फिर आतंकी संगठन की कहानी पर बनी 'द केरल स्टोरी' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
https://www.instagram.com/p/CsLj3cYL8pP/?hl=en
इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री कर ली है। द केरल स्टोरी में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में है।
ये भी पढ़ें : अमेरिका-कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'The Kerala Story', डायरेक्टर बोले- एक मिशन है ये फिल्म
