महाराष्ट्र : अकोला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, धारा 144 लागू
अकोला/नागपुर। महाराष्ट्र के अकोला शहर में आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गयी है। अधिकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम को हुई, जिसमें अकोला शहर में एक धार्मिक नेता के बारे में आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए।
कुछ वाहनों में आग लगा दी गई और समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे अधिकारियों को धारा 144 लगानी पड़ी। अधिकारी ने कहा, “ जिलाधिकारी के आदेश पर अकोला शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।”
ये भी पढ़ें - तेलंगाना सरकार दो जून से 21 दिनों तक मनाएगी राज्य गठन दिवस
