पीलीभीत: हर सीट पर साइकिल पंचर...हाथी-पंजे ने बचाई लाज
गुलड़िया में सातवें नंबर रहीं सपा प्रत्याशी
आशुतोष शर्मा, पीलीभीत। दमखम से चुनाव लड़ने की बात कहने वाली सपा की साईकिल पीलीभीत में हर सीट पर पंचर हो गई...यहां तक कि पहिया और हैंडल भी अलग हो गया। इससे सपा को निकाय चुनाव में बड़ा झटका लगा। इधर, नौ में से पांच प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके।
वहीं कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों ने पार्टी की लाज बचा दी। निकाय चुनाव में सपा को मिली करारी शिकस्त से पार्टी अब आने वाले लोकसभा चुनाव से भी बाहर होती दिखाई दे रही है। वहीं, कलीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से पार्टी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है।
पीलीभीत सीट पर निकाय चुनाव इस बार काफी दिलचस्त साबित हुआ। लोगों में चर्चा थी कि सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी पर मुस्लिम वोट एकतरफा जाएगा और नसरीन भारी बहुमतों से विजयी घोषित होगी। लेकिन मतगणना में जैसे-जैसे राउंड बढ़े वैसे-वैसे सपा की हालत पतली होती चली गई।
उधर, तीन राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और अंतिम राउंड में आस्था अग्रवाल ने 798 वोटों से सपा प्रत्याशी नसरीन को पटखनी दी। इससे यह साफ जाहिर हो गया कि...सपा की साईकिल पंचर हो गई। बीसलपुर सीट पर तो सपा प्रत्याशी शबनम बेगम अपनी जमानत तक नहीं बचा सकीं। शबनम मुकाबले में आसपास भी नहीं दिखी, सात नंबर पर आकर उन्हें 1260 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
पूरनपुर में सपा प्रत्याशी मुजफ्फर खां 4531 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। जबकि जहानाबाद में सपा प्रत्याशी ऐजाज अहमद ने निर्दलीय प्रत्याशी ममता गुप्ता को कड़ी टक्कर दी। ऐजाज को कुल 2599 वोट मिले। बरखेड़ा सीट पर भी सपा प्रत्याशी जमील अहमद 2148 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे।
उधर, बिलसंडा में सपा आसपास भी नहीं दिखी। सपा प्रत्याशी बागेश चंद्र मिश्रा को कुल 273 वोट ही मिले, वे मुकाबले में पांचवे पर रहे। ये भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। न्यूरिया में भी सपा प्रत्याशी शाजिया 1596 वोट पाकर पांचवे स्थान पर रहीं, इनकी भी जमानत जब्त हो गई।
नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा सीट पर तो सपा को कड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। यहां सपा प्रत्याशी साफिया को केवल 59 ही वोट मिले। ये मुकाबले में सातवें नंबर रहीं और जमानत भी जब्त हो गई। नौगवां पकड़िया सीट का भी यही हाल रहा, यहां से सपा प्रत्याशी वर्तिका सक्सेना मुकाबले में छठे नंबर पर रहीं। इन्हें केवल 320 वोट मिले, इनकी भी जमानत जब्त हो गई
सपा प्रत्याशी मिले वोट जमानत
नसरीन अंसारी (पीलीभीत) 18268 जब्त नहीं
शबनम बेगम (बीसलपुर) 1260 जब्त
मुजफ्फर अहमद खां (पूरनपुर) 4531 जब्त नहीं
ऐजाज अहमद (जहानाबाद) 2599 जब्त नहीं
जमील अहमद (बरखेड़ा) 2148 जब्त नहीं
बागेश चंद्र (बिलसंडा) 273 जब्त
शाजिया (न्यूरिया) 1596 जब्त
साफिया (गुलड़िया) 59 जब्त
वर्तिका सक्सेना (नौगवां) 320 जब्त
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दलबदल और बगावत नहीं आई काम...नसरीन-प्रियंका दोनों की हार
