अयोध्या: नेपाल नरेश ने परिवार के साथ किया रामलला का दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। भारत दौरे पर पहुंचे नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम सिंह रविवार को परिवार के साथ अयोध्या पहुंच रामलला का दर्शन किया। साथ ही मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। हनुमानगढ़ी पर माथा टेका और राम की पैड़ी पर भी पहुंचे।

नेपाल नरेश उत्तर प्रदेश में प्रवास पर पहुंचे थे। सुबह अयोध्या में दर्शन पूजन करने की इच्छा जाहिर की तो प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य अतिथि के रूप में नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह अपनी पत्नी और परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। सर्किट हाउस में कुछ समय के लिए रुके और कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करने पहुंचे। दर्शन पूजन कर प्रसन्नता जाहिर की।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जीत तो छोड़िए... जमानत ही नहीं बचा पाएं ‘आप’ प्रत्याशी

संबंधित समाचार