Haldwani News : काठगोदाम में चला किरायेदारों का सत्यापन अभियान, 11 भवन स्वामियों पर लगा जुर्माना
हल्द्वानी, अमृत विचार। एसपी सिटी हरबंश सिंह के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस ने रविवार को सत्यापन अभियान चलाया। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में ठोकर लाइन नई बस्ती गौलापार व थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना सत्यापन के निवास कर रहे लोगों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में भवन स्वामियों को भली प्रकार अपने-अपने किरायेदारों का सत्यापन किए जाने के लिए अवगत कराया गया।
साथ ही बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 11 भवन स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1.10 लाख रुपये संयोजन शुल्क जमा कराया गया। इसके अलावा मिशन मर्यादा के अंतर्गत 12 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 3 हजार रुपये जुर्माना किया गया जबकि एक व्यक्ति के विरुद्ध सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस एक्ट के अंतर्गत 15 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 3750 रुपये संयोजन शुल्क जमा कराया गया।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी, श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी करके यात्रा करने का आग्रह
