हापुड़ में प्राथमिक विद्यालय की छत का बड़ा हिस्सा गिरा, तीन बच्चे घायल
हापुड़, अमृत विचार। जिले के कपूरपुर थानाक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार को प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। इस हादसे में तीन बच्चे घायल हुए हैं ,जिसमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्ची को इलाज के लिए हापुड़ के सरकारी अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे हैं। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जर्जर छत होने के बावजूद विद्यालय में कक्षाओं का संचालन लगातार किया जाता रहा है।
ये भी पढ़ें - हापुड़ : बंदरों की मौत से मची अफरा तफरी , जांच में जुटी वन विभाग की टीम
