हल्द्वानी: डाक विभाग की बचत सम्मान योजना भा रही महिलाओं को
डाक विभाग के बचत सम्मान योजना में 190 महिलाओं ने किया निवेश
इस योजना के तहत चक्रवृद्धि ब्याज पर 7.5 फीसदी तक मिलता ब्याज एकल खाता के तहत 3-3 माह के अंतराल में कई खाते खोलने की सुविधा न्यूनतम 1 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये कर सकते निवेश
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए अमृत काल के तहत अधिक ब्याज दर पर बचत योजना प्रारंभ की हुई हैं। 2 वर्ष की अवधि के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना (वन टाइम नई लघु बचत योजना) मुहैया करा रही है।
शहर के प्रधान डाकघर में अप्रैल माह से अभी तक 190 महिलाएं निवेश कर चुकी है। इस योजना के अंतर्गत त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। इसी के साथ ही आंशिक निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें न्यूनतम 1 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश करने का प्रावधान है।
यह खाता एकल होगा तथा 3-3 माह के अंतराल पर कई खाते खोलने की सुविधा भी मौजूद है। लेकिन सभी खातों में जमाराशि मिलाकर 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी। खाताधारक 1 वर्ष के बाद जमा राशि का अधिकतम 40 फीसदी तक भुगतान प्राप्त कर सकते है। 6 माह बाद आवश्यकता पड़ने पर समय से पूर्व भी भुगतान प्राप्त किया जा सकता है।
जिस पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इधर प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि हल्द्वानी में बचत सम्मान योजना अप्रैल माह से शुरू की गई है। इस योजना में महिलाओं एवं लड़कियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस योजना के तहत अभी तक 190 महिलाओं एवं लड़कियों ने निवेश किया हैं।
