Haridwar News : शादी में दोस्त ने दूल्हे संग की तमंचे की नुमाइश, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। शादी समारोह में दोस्त को दूल्हे के साथ तमंचे की नुमाइश करना भारी पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने पर पथरी थाना पुलिस ने सोमवार को दूल्हे के दोस्त को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया जबकि दूल्हे का भी पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र में शादी समारोह में दूल्हे व दूल्हे के दोस्त का तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी हरिद्वार ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसओ पथरी ने बताया कि इस मामले में ग्राम झाबरी से दूल्हे के दोस्त अंशुल पुत्र सुशील को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूल्हे सूरज पुत्र मुनिराम का चालान किया गया।
 
वहीं, पथरी थाना क्षेत्र में ही युवकों के एक ग्रुप का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक तमंचे की नुमाइश करता दिखाई दे रहा था। पुलिस ने बताया कि जांच में यह वीडियो गांव झाबरी का पाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रवि पुत्र धर्म सिंह निवासी झाबरी थाना पथरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- Rudrapur News : सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका मेयर का पुतला

संबंधित समाचार