Ramnagar News : 120 साल पुरानी मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त, ग्रामीणों ने काटा हंगामा, पुलिसबल रहा तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में स्थित लगभग एक सौ बीस साल पुरानी शेर अली बाबा की मजार ( जो थपली बाबा के नाम से विख्यात ) को जेसीबी के माध्यम से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। इस मजार पर मुस्लिम समाज के अलावा कई हिन्दू परिवार के लोग भी मन्नत मांगने जाया करते थे। जिस समय मजार को तोड़ा गया उस दौरान भारी संख्या में वन कर्मी व पुलिस के जवान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर तैनात रहे।

ग्रामीणों ने काटा जमकर हंगामा 

हालांकि, इसके विरोध में आमडंडा व लखनुपर से मजार को जाने वाले मार्ग पर पहुंच गए थे मगर पुलिस ने किसी को भी मजार के समीप नही जाने दिया। जैसे ही मजार को ध्वस्त किया गया उसके तुरन्त बाद अनेक स्थानीय लोगों की बैठक ईदगाह के परिसर में आयोजित की गई। जिसमें मजार को ध्वस्त किये जाने पर लोगो ने अपना रोष व्यक्त किया। 

धार्मिक अवैध संरचनाओं पर बोले वनाधिकारी 

उधर, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का कहना था कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही के क्रम मे सोमवार को बिजरानी रेंज, आमडंडा बीट के फूलताल ब्लाक क.स. 07 स्थित थपली बाबा मजार को कोई धारणाधिकार की पुष्टि ना होने के कारण अवैध मानते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटा दिया गया है। 

पूर्व में दिया जा चुका है नोटिस 

सीटीआर प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व में टाइगर रिजर्व द्वारा संबंधित मजार को धारणाधिकार प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया था। किसी भी प्रकार से धारणाधिकार की पुष्टि न होने के कारण धार्मिक संरचना को अवैध चिन्हित करते हुए हटा दिया गया है। 

भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

उधर, मजार को ध्वस्त किए जाने के दौरान नगर के आसपास से पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा बल बुलाया गया था। मजार हटाने के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने की वजह से पुलिस ने राहत की सांस ली है। मजार स्थल के पास देर सायं तक पुलिस कर्मी व वन कर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।

धरी रह गयी उर्स की तैयारियां    

बता दें कि थपली बाबा की मजार पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है। जिसमें बाहर से कव्वाल आया करते हैं। इस साल थपली बाबा की मजार पर 81वां उर्स मुबारक 24 मई से 27 मई तक होना था जिसके लिए आयोजकों द्वारा जनता से आर्थिक सहयोग भी लेना शुरू कर दिया था मगर उर्स से पहले ही इस मजार पर जेसीबी गरजने से उर्स की सारी तैयारियां धरी रह गयी। 

यह भी पढ़ें- Haridwar News : पुलिस ने उतारी सेल्फी विद थार की टशन, दस के खिलाफ कार्रवाई, गाड़ी भी सीज

संबंधित समाचार