Khatima News : प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने दिया धरना, NCERT की पुस्तकें न लागू करने का आरोप, SDM को सौंपा ज्ञापन
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने सोमवार को तहसील परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर धरना दिया। आक्रोशित अभिभावकों ने कहा कि एक माह से स्कूल प्रबंधन से एनसीईआरटी पैटर्न की पुस्तकों के ही लागू करने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद निजी प्रकाशकों की पुस्तकों को नहीं हटाया गया है। मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सोये हुए हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रशासन से जांच की मांग करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।
गौरतलब है कि भाजपा नेता व अभिभावकों ने सिटी कान्वेंट स्कूल पर मनमानी कर निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लगाने का आरोप लगाया। जिसको लेकर वह आंदोलनरत हैं।
स्कूल से निजी प्रकाशकों की पुस्तकें हटाने और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने बीते दिनों भी तहसील में धरना-प्रदर्शन किया था। उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने व निजी प्रकाशकों की पुस्तकें बंद करने की मांग की।
इसके अलावा उन्होंने स्कूलों द्वारा वसूले जा रहे डेवलपमेंट चार्ज को बंद किए जाने तथा निजी स्कूलों में कार्यरत स्टाफ को समय पर वेतन दिए जाने की मांग भी की। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अभिभावक किशोर जोशी, भाजपा जिला मंत्री भुवन जोशी, मनोज चंद, आनंद सिंह, जितेंद्र जोशी, ठाकुर महेंद्र सिंह, राशिद अंसारी, पूरन सिंह, महेश राणा, हरीश वर्मा, सीएस भाटिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Haldwani News : 6 साल बाद भी धरातल पर नहीं उतरा कुमाऊं के पहले सरकारी ड्राइविंग स्कूल का प्रस्ताव
