नैनीताल: मोटर मार्ग नहीं बनने पर जिला मुख्यालय पहुंचीं महिलाएं
नैनीताल, अमृत विचार। नगर के समीपवर्ती गांव गैरीखेत में मोटर मार्ग की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। सोमवार को ग्रामीण महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जल्द ही क्षेत्र में मोटर मार्ग की सुविधा दिए जाने की मांग की।
कलेक्ट्रेट पहुंची गैरीखेत की महिला किसान संगठन की महिलाओं ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखी। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी ने कहा कि नगर से लगता हुआ गांव आजादी के बाद आज भी मोटर मार्ग की सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल के दौरान हर बार नेता गांव तक पहुंचते हैं और वादे भी करते हैं, लेकिन आजतक मोटर मार्ग की सुविधा नहीं मिल सकी।
यही नहीं गैरीखेत क्षेत्र का कई आला अधिकारियों की ओर से भी भ्रमण किया गया, लेकिन सड़क को लेकर किसी की ओर से अबतक कवायद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नैनीताल पॉलीटेक्निक से गैरीखेत तक करीब पांच किमी की दूरी तय कर रोजाना ग्रामीण शहर पहुंचते हैं, लेकिन स्कूली बच्चों के लिए रोजाना दस किमी की दूरी तय करना किसी चुनौती से कम नहीं है। यही नहीं गांव में बीमार एवं बुजुर्ग लोगों को मुख्य सड़क तक ले जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व में कई बीमार ग्रामीण शहर तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ चुके हैं। ऐसे में गांव को सड़क की नितांत आवश्यक्ता है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों की समस्या के समाधान की मांग की। इस मौके पर पार्वती बिष्ट, बसंती देवी, चंपा देवी, गंगा देवी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, भावना व ममता चंद आदि शामिल रहीं।
