आखिर क्यों पीलीभीत शहर के लोगों को दिन भर होना पड़ा परेशान?, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। गर्मी बढ़ते ही बिजली की समस्या ने शहरवासियों को घेर लिया है। गैस चौराहा सब स्टेशन पर लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया और दर्जनों मोहल्लों की बत्ती गुल हो गई। दिन भर उपभोक्ता परेशान हुए। फिर दूसरा ट्रासंफार्मर लाकर लगाया गया। मगर, सप्लाई रात आठ बजे के बाद चालू हो सकी।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसने शहर वासियों को बेहाल कर रखा है। उसके बाद बिजली की अघोषित कटौती और मुसीबत बन गई है। रविवार रात को भी कई बार बिजली गई। उसके बाद रविवार सुबह गैस चौराहा के पास रखा ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिसके बाद मोहल्ला आसफजान , लाल रोड, खुशीमल, मदीनाशाह, मोहतसिम खां समेत दर्जनों मोहल्लों की सप्लाई ठप पड़ गई।
पावर कॉरपोरेशन की टीम पहले सुधार में लगी रही लेकिन खराब ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ। उसके बाद दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाने में ही काफी वक्त लग गया। शाम को ट्रांसफार्मर फिट हुआ तो एक फेस चालू नहीं हो पा रहा था। जिससे रात आठ बजे तक उपभोक्ता गर्मी से जूझते रहे। उधर, बिजली कर्मी भी दिन भर सुधार कार्य में मशक्कत करते रहे। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से दिक्कत आई थी। दूसरा ट्रांसफार्मर फिट कराकर सप्लाई सुचारू करा दी गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
