हमारे पास ED और CBI की ओर से हैं आबकारी मामले में गवाहों को धमकाने के सबूत : आप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी दिल्ली आबकारी नीति के मामले में गवाहों को बयान देने के लिए धमका रहे हैं। पार्टी ने साथ में यह भी दावा किया कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि कैसे पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ “ यह साजिश” रची जा रही है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन? मल्लिकार्जुन खरगे की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चल रही मंत्रणा

यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ‘आप’ से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई मामले में “बंदूक दिखाकर’ बयान ले रहे हैं। सांसद ने कहा, “ ईडी और सीबीआई में दो या तीन अधिकारी हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर काम कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे अपना काम ईमानदारी से करें।”

सिंह ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को तबाह करने की साज़िश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए धमकाया और प्रताड़ित किया गया है। सांसद ने कहा, “ हमारे पास इस साज़िश के कई सबूत हैं और सही वक्त पर इनको सामने रखेंगे।” 

ये भी पढ़ें - ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ की चयन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए UGC ने की नये पोर्टल की शुरूआत

संबंधित समाचार