Rudrapur News : जमीन विवाद में किया हमला, हालत चिंताजनक, भाजपा पार्षद के खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में सोमवार की देर रात जमीन और लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में भाजपा पार्षद पर हस्तक्षेप करने और साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के परिवार से भी हाथापाई करने का आरोप है। जिस पर घायल पक्ष ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

वार्ड-8 निवासी दुर्गेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पड़ोस के एक व्यक्ति पर 1.68 लाख रुपये का बकाया है। काफी समय से आरोपी रकम देने में आनाकानी कर रहा था। सोमवार की शाम को उसने कुछ लोगों को घर पर बुलाकर मामले को लेकर पंचायत करनी चाही तो इसकी भनक आरोपी को लग गई। 

आरोप था कि आरोपी देनदार स्थानीय भाजपा पार्षद को साथ बुला लाया, जहां भाजपा पार्षद ने देनदार व अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले उससे अभद्रता की और बाद में घर में घुसकर पिता समेत परिवार पर हमला बोल दिया और परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। 

आरोप था कि इस हमले में उसके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं भाजपा पार्षद द्वारा खुलेआम धमकी देने की ऑडियो भी वायरल हुई है। भाजपा पार्षद की इस दबंगई के खिलाफ घायल के बेटे ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें- Almora News : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, रिपोर्ट दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार