रुद्रपुर: अब 29 मई को होगी सामिया बिल्डर ग्रुप की चिह्नित भूमि की नीलामी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्लाट दिखाने के नाम पर ठगी करने के आरोपों में फंसे सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप की चिह्नित भूमि की नीलामी तिथि आगे बढ़ गई है। 15 मई को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में बोली दाताओं की मौजूदगी नहीं होने से तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसकी तिथि तहसीलदार ने घोषित कर दी है।

बताते चलें कि काशीपुर हाईवे स्थित सामिया लेक सिटी के स्वामी जमील ए खान और निदेशक सगीर अहमद खान पर 14 अप्रैल को लाखों की ठगी करने का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही ग्रुप के खिलाफ शिकायती पत्रों के आने का सिलसिला रफ्तार पकड़ गया।

जहां एक ओर एसएसपी के आदेश पर एसआईटी ने अपनी तफ्तीश को तेज कर दिया था। वहीं राजस्व वसूली विभाग ने भी सामिया ग्रुप पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जिसके चलते भू-संपदा देय के बाकीदार सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम दानपुर तहसील रुद्रपुर के ऊपर देय धनराशि 2,59,84,748 रुपये और अन्य वसूली नहीं देने पर राजस्व विभाग ने बाकीदार फर्म की अचल संपत्ति यानि भूमि खाता संख्या-00826 खसरा नंबर 273 मी रकबा 0.5330 हैक्टेयर प्रपत्र 73 व 73 डी तामील करा कुर्क कर ली थी।

जिसकी नीलामी 15 मई को निर्धारित की गई। परंतु 15 मई यानी सोमवार को सामिया ग्रुप की भूमि पर नीलामी प्रक्रिया में बोलीदाताओं की पर्याप्त मौजूदगी नहीं होने के कारण नीलामी प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

तहसीलदार नीतू डागर ने बताया कि 15 मई को निर्धारित समय पर सामिया की चिह्नित भूमि प्रक्रिया शुरू हुई थी। मगर बोलीदाता के उपस्थित नहीं होने के कारण नियमानुसार नीलामी तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब 29 मई सुबह 11 बजे निर्धारित की गई। नीलामी प्रक्रिया नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी की मौजूदगी में पुनः प्रारंभ होगी। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे