बाजपुर: रतनपुरा गांव के एक घर में NIA का छापा, खालिस्तानी संपर्क की जताई आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ के साथ विदेशी फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला रतनपुरा गांव में सुबह 6 बजे से रेड, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीम भी पहुंची

बाजपुर, अमृत विचार। खालिस्तानी और गैंगस्टर के गठजोड़ के साथ विदेशी फंडिंग से जुड़े बताए जा रहे एक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने देश के कई राज्यों के साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले में बाजपुर के रतनपुरा गांव में गुरविंदर सिंह के घर पर छापेमारी की। बुधवार सुबह 6 बजे के बाद एनआईए की टीम दो से तीन वाहनों में गांव में पहुंची। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एनआईए के अधिकारियों ने कनाडा में रह रहे एक व्यक्ति के फार्म हाउस पर छापेमारी की, जो फिलहाल अपने गांव रतनपुरा आया हुआ है। बताया गया कि छापेमारी के दौरान गुरविंदर सिंह घर में नहीं मिला, लेकिन परिवार के लोग मौजूद थे। ऐसे में एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है। 

उधर, एनआईए की छापेमारी की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीम भी गांव में पहुंच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस घर में छापेमारी की गई है, उस घर के सदस्यों को घर से बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है। किसी बाहरी व्यक्ति को भी घर में जाने की अनुमति नहीं है। 

देश भर में 122 ठिकानों पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार एनआईए ने देश भर के 122 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर स्थित रतनपुर गांव में भी एनआईए की टीम पहुंची।

बताया गया कि रतनपुरा गांव में गुरविंदर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह के घर एनआईए की टीम टेरर फंडिंग मामले में तफ्तीश कर रही है। यह छापेमारी गैंगस्टर- खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों के साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की गई है।

 

संबंधित समाचार