रुद्रपुर: डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ दो सौदागर गिरफ्तार
एएनटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा, फंड व ठेले वालों को करते थे सप्लाई
रुद्रपुर, अमृत विचार। एएनटीएफ की टीम ने मंगलवार की देर शाम खेड़ा बस्ती से घेराबंदी कर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की गई। बताया जा रहा कि सत्यापन अभियान के दौरान दोनों ही आरोपियों पर एएनटीएफ की नजर थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
बुधवार को खुलासा कर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि मंगलवार की देर शाम एएनटीएफ टीम प्रभारी जसवीर सिंह चौहान टीम के साथ गश्त पर थे। अचानक खेड़ा बस्ती तिराहे के सामने से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब टीम ने दोनों ही आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो वह भगाने की कोशिश करने लगे। जिस पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शेखर गुप्ता उर्फ राहुल निवासी ग्राम मोहम्मदी बिनावर बदायूं हाल निवासी खेड़ा बस्ती और राजीव गुप्ता निवासी ग्राम सिधौली मीरगंज हाल निवासी बाटा कॉलोनी गंगापुर थाना ट्रांजिट कैंप बताया। दोनों के कब्जे से 1.600 किलो चरस की खेप बरामद की।
आरोपियों ने बताया कि वह पर्वतीय इलाकों से चरस की खेप लाकर उसे आसपास के इलाकों में ठेला-फड़ वालों को 50-50 ग्राम बेचने को देते हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में किराए के मकान में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। एसएसपी ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को आदेशित किया कि मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
