देहरादून : शासन ने 24 आईएएस सहित 1 पीसीएस अधिकारी का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून,अमृत विचार। उत्तराखंड शासन ने 24 आईएएस सहित 1 पीसीएस अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है। जिनमें नैनीताल और अल्मोड़ा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल गए हैं। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शासन ने बुधवार को 24 IAS और एक PCS अधिकारी का तबादला किया है। इस लिस्ट में नैनीताल के डीएम आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल का भी नाम है। IAS धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं नैनीताल की कमान वंदना चौहान को को सौंपी है।

आईएएस वंदना चौहान इससे पूर्व अल्मोड़ा जिले में डीएम पद पर थीं । इसके अलावा नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी को केएमवीएन का एमडी बनाया गया है। अल्मोड़ा डीएम की जिम्मेदारी विनीत कुमार तोमर को दी गई है।

IMG_2680

 

IMG_2681IMG_2682

संबंधित समाचार