Italian Open 2023 : विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी Iga Świątek इटालियन ओपन से बाहर, जानिए क्यों? 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रोम। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और यहां पिछले दो बार की चैंपियन ईगा स्वियातेक (Iga Świątek) को जांघ की चोट के कारण इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आधे मैच से बाहर होना पड़ा। स्वियातेक ने विंबलडन चैंपियन इलेना रायबाकिना के खिलाफ तीसरे सेट में तब हटने का फैसला किया जब स्कोर 2-2 से बराबरी पर था।

स्वियातेक ने पहला सेट 6-2 से जीता था जबकि रायबाकिना ने दूसरा सेट 7-6 (3) से जीतकर मैच को तीसरे और निर्णायक सेट तक खींच दिया था। इस चोट से स्वियातेक के 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं जहां पोलैंड की यह खिलाड़ी गत चैंपियन है। यह तीसरा अवसर है जबकि रायबाकिना ने स्वियातेक को हराया।

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला येलेना ओस्टापेंको से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाउला बाडोसा को 6-2, 4-6, 6-3 से पराजित किया। महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा का सामना यूक्रेन की एंहेलिना कालिनिना से होगा। 

ये भी पढ़ें : UEFA Champions League : मैनचेस्टर सिटी चैंपियंस लीग के फाइनल में, रियाल मैड्रिड को दी करारी शिकस्त 

संबंधित समाचार