मिर्जापुर में दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को 20 साल की कैद

मिर्जापुर में दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को 20 साल की कैद

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले की एक अदालत ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के एक मामले में शिक्षक को बीस साल की कैद और 55 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनायी है। अभियोजन पक्ष के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 28 अप्रैल 2020 को अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जिसमें जमालपुर थाना क्षेत्र के शिक्षक अजय सिंह को अभियुक्त बनाया था। अभियोजन पक्ष ने अपने केस सम्बन्ध में छह गवाहों एवं कागजी साक्ष्य प्रस्तुत किए। अपर न्यायाधीश पास्को एक्ट ने आज खुली अदालत में शिक्षक अजय सिंह को दोष सिद्ध पाया और बीस साल की कठोर कारावास के दण्ड से दण्डित किया।

साथ साथ 55 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया। जुर्माना भुगतान न करने पर अतिरिक्त सजा का प्राविधान किया है। न्यायाधीश ने बचाव पक्ष द्वारा प्रस्तुत दलीलों को खारिज कर दिया। अजय सिंह जमालपुर में कोचिंग का संचालन करता था और नाबालिग छात्रा को लेकर भाग गया था। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के लिए और सख्त की गई पुलिस

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मतदान के बाद मतगणना का लंबा इंतजार प्रत्याशियों पर पड़ रहा भारी
Etawah Fire: शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग...40 लाख का माल जलकर खाक, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
अल्मोड़ा: अस्पताल, स्कूल, पेट्रोल पंप समेत पंद्रह संस्थानों को नोटिस 
रामपुर : अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में नहीं हुई सुनवाई, एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रहीं तारीखें   
श्रावस्ती: पेड़ काटते समय लकड़ी से दबकर मजदूर की मौत, घटना के बाद परिवार और मोहल्ले में मचा कोहराम 
चलो रे डोली उठाओ कहार...दशकों बाद पालकी में सवार होकर विदा हुई दुल्हन, टिकी रह गई लोगों की निगाहें