कर्नाटक चुनावः डीके शिवकुमार ने की युवा कांग्रेस के योगदान की सराहना
नई दिल्ली। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के भावी उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्रः देश में अवैध तरीके से रह रहे 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार
कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा किए जाने के बाद शिवकुमार युवा कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे और वहां संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. एवं अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। युवा कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डीके शिवकुमार ने आज दिल्ली में युवा कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के परिश्रम व योगदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।’’ श्रीनिवास ने कहा, ‘‘शिवकुमार के नजरिये ने कार्यकर्ताओं को हमेशा कड़ी मेहनत करने और ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ से लड़ने प्रेरणा दी।
इसका परिणाम सबके सामने है। कर्नाटक का उपमुख्यमंत्री मनोनीत होने पर उन्हें बधाई।’’युवा कांग्रेस के मुताबिक, उसके कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की 108 सीटों पर ‘डोर टू डोर’ प्रचार किया था।
ये भी पढ़ें - कर्नाटकः जी. परमेश्वर सहित चार विधायकों ने की उपमुख्यमंत्री पद की मांग
