प्रयागराज : आठ महीने का वेतन न मिलने पर भड़के असिस्टेंट प्रोफेसर, हुआ विवाद

प्रयागराज : आठ महीने का वेतन न मिलने पर भड़के असिस्टेंट प्रोफेसर, हुआ विवाद

अमृत विचार, प्रयागराज । नैनी एग्रीकल्चर स्थित सुआट्स कालेज में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एमबीए डिपार्टमेंट के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के हांथ में गम्भीर चोट लग गई। घटना के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर के हांथो से खून बहता देख उसे तत्काल सुआट्स के ही अस्पताल में भेजा गया। जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे शहर के एक अस्पताल में भेज दिया। पूरी घटना में किसी ने जुबान नहीं खोली की विवाद का कारण क्या रहा, लेकिन कर्मचारियों के दबे मन ने यहां बता दिया कि आठ महीने की रुकी हुई वेतन को लेकर कॉलेज परिसर में हंगामा किया गया था। जिस कारण विवाद और मारपीट हुई।

बता दें कि की सुआट्स कॉलेज के निदेशक और उनके सहयोगियों के खिलाफ धर्मान्तरण सहित कई मामलों में मुकदमा चल रहा है जिसको लेकर पूरा डिपार्टमेंट परेशान है। कॉलेज में छोटे से बड़े कर्मचारियों को पिछले आठ महीने से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन को लेकर पूरा कालेज परेशान है। स्थानीय कर्मचारियों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे एमबीए डिपार्टमेंट के हेड आशीष नोएल और शिक्षकों के बीच वेतन को लेकर बहस शुरू हो गयी। वेतन न मिलने की वजह से कहासुनी हो गई, और जब बात बढ़ी तो हंथापाई शुरू हो गयी। उस वक्त असिस्टेंट प्रोफेसर हर्षित विलियम से धक्कामुक्की होने लगी। तभी हर्षित ने दरवाजे की तरफ धक्का दिया गया, जिससे उनके हाथों में कांच के दरवाजे से गहरी चोट आ गई। काफी खून बहता देख शोर-शराबा शुरू हो गया। तत्काल उन्हें सुआट्स के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें शहर रेफर कर दिया। हलांकि इस पूरी घटना को लेकर पूरे कर्मचारियों ने अपनी वेतन को बचाने के लिए चुप्पी साध ली है। वहीं इस प्रकरण में कॉलेज के मीडिया प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि कॉलेज में कर्मचारियों के बीच मारपीट की कोई सूचना नहीं है। प्रोफेसर के हांथ में चोट लगने का कारण टूटा हुआ दरवाजा है। जिसे खोलते समय कांच हांथ में लग गया था।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : 47 करोड़ की लागत से बनेगा बी ग्रेड फोरेंसिक लैब