Champawat News : साइबर टीम ने व्यापारी के 10 लाख रुपये दिलवाए वापस 

Champawat News : साइबर टीम ने व्यापारी के 10 लाख रुपये दिलवाए वापस 

चंपावत, अमृत विचार। पुलिस की साइबर टीम ने ठगी के शिकार नगर के व्यापारी की 10 लाख रुपये की धनराशि वापस दिलवाई। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस के साइबर सेल की ओर से साइबर ठगी के शिकार हुए नगर के व्यापारी ललित भट्ट के खाते में 10 लाख रुपये की धनराशि वापस करवाई। 

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अज्ञात साइबरटेक के द्वारा बनबसा के व्यापारी ललित भट्ट को झांसे में लेकर मशीनों के टेबलेट के पार्ट्स खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। व्यापारी ने साइबर ठगों के झांसे में आकर धनराशि अकाउंट में डलवा दी थी। 

बाद में ठगी का अहसास होने पर व्यापारी ने साइबर सेल टनकपुर में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई कर व्यापारी से लेनदेन का विवरण लेकर बैंक से संपर्क कर व्यापारी के खाते में ठगी गई 10 लाख की धनराशि वापस करवा दी। वहीं पूरी धनराशि वापस मिलने के बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़ें- Tanakpur News : पूर्णागिरि क्षेत्र के कालिका मंदिर के पास दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख