काशीपुर: व्यापारी ने लगाया संपत्ति में हिस्सेदारी व एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

काशीपुर: व्यापारी ने लगाया संपत्ति में हिस्सेदारी व एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर उसकी भूमि में हिस्सा देने और एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तहसील रोड स्थित एमएस ब्रदर्स के स्वामी सर्वेश कुमार ने व्यापारी नेताओं के साथ टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में तहरीर दी। कहा कि उसकी मोहल्ला टांडा उज्जैन में संपत्ति है जिसमें पांच दुकान व गोदाम है। शहर निवासी एक व्यक्ति अपने हरदोई, यूपी निवासी भाई के साथ मिलकर उसे धमकी दे रहा है।

आरोप लगाया कि उक्त लोग उससे उसकी जमीन में हिस्सा देने और एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं। साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और उसकी संपत्ति हड़पने की धमकी दे रहे हैं। जबकि उनका संपत्ति से दूर तक कोई मतलब नहीं है। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी, संजय, गगन कांबोज, बंटी अग्रवाल, राकेश, मुकुल अग्रवाल, गौरव गुप्ता, मोहित मेहरोत्रा, प्रताप राम आदि मौजूद रहे।