बरेली: किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए 22 मई से ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

बरेली: किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए 22 मई से ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हर पात्र को लाभ दिलाए जाने को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने दो दिन बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविरों में संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। डीएम ने कहा कि कोई भी पात्र इस योजना से वंचित न रह जाए। वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में 22 मई से 10 जून तक शिविर लगेंगे, जिसमें लेखपाल, कृषि विभाग, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, ग्राम विकास अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी शामिल रहेंगे। निर्देश दिए कि शिविर में पात्र किसान पंजीकरण करने में छूट गया हो उनका पंजीकरण कराएं। पंजीकरण हो चुके मामलों का मौके पर सत्यापन करें। आधार फीडिंग और ई-केवाईसी भी करें। बैठक में सभी एसडीएम, डीसी मनरेगा, उप निदेशक पशुपालन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सभी बीडीओ, सभी पशु चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: व्यापारी घबराएं नहीं, छापेमारी नहीं सिर्फ सत्यापन करेगी जीएसटी टीम