हल्द्वानी: भाजपाई बुलडोजर के निशाने पर गरीब, दलित और अल्पसंख्यक - डा. कैलाश पाण्डेय 

हल्द्वानी: भाजपाई बुलडोजर के निशाने पर गरीब, दलित और अल्पसंख्यक - डा. कैलाश पाण्डेय 

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले वन खत्तों फिर नगीना कॉलोनी में बुलडोजर चलाना और अब रामनगर के वन गांवों पुछड़ी, कालूसिद्ध और नई बस्ती को उजाड़ने की घोषणाएं उत्तराखण्ड में गरीबों को बेघर करने की नई दास्तान लिख रही हैं। उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार का बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए दशकों से रह रहे गरीबों के घरों पर जिसमें अधिकांशतः गरीब, दलित, अल्पसंख्यक लोग हैं, बुलडोजर चलाना शर्मनाक है।

यह सरकार जनता के वास आवास की सुरक्षा के प्रति अपनी जवाबदेही से मुंह चुरा रही है और संघ परिवार से जुड़े सभी संगठन इस तरह के सभी मामलों को पूरी तरह विभाजनकारी राजनीति का मोड़ देने में जुटे हैं।" यह बात भाकपा (माले) के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने प्रेस बयान जारी कर कही।

उन्होंने कहा कि, "भाजपा की राज्य सरकार का उत्तराखण्ड में गरीबों, भूमिहीनों को उजाड़ना ही प्राथमिकता हो गया है। इससे सरकार की गरीब, दलित अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता को समझा जा सकता है।

लेकिन जिस तेजी से गरीबों को उजाड़ने की कार्यवाही की जा रही है उतनी ही तत्परता से तमाम पीड़ित परिवारों को तत्काल पुनर्वास की भी गारंटी सरकार को करनी चाहिए। अन्यथा यह समझा जायेगा कि राज्य की भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने से गरीबों को बेघर करने और उस भूमि को बड़े पूंजीपतियों के लिए सुरक्षित करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।"

उन्होंने मांग की कि, नगीना कॉलोनी के उजाड़े गए लोगों के लिए समुचित आवास और राहत की व्यवस्था की जाय और रामनगर के वन गांवों पुछड़ी, कालूसिद्ध और नई बस्ती को उजाड़ने से पहले पूर्ण पुनर्वास की व्यवस्था की जाय।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Hamirpur: वृद्ध के साथ ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी, बैंक के बाहर हुए शिकार, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल में जुटी
मुरादाबाद : 'सफाई कर्मियों को दिलाएं 15,000 रुपये वेतन', उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिले
मणिपुर में केंद्र सरकार को अपनी ‘निष्क्रियता’ पर शर्म आनी चाहिए: प्रियंका गांधी
तकनीकी संस्थान घिसे-पिटे कार्यक्रमों को छोड़कर नये पाठ्यक्रम अपनाएं, गोरखपुर में बोले सीएम योगी
Asian Games Hangzhou 2023 : घुड़सवारी में भारत ने रचा इत‍िहास, 41 साल बाद जीता स्वर्ण पदक
मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक, अंबेडकर नगर के एसपी लगाई फटकार

Advertisement