आशियाना हाउसिंग मामले में शहबाज शरीफ निर्दोष घोषित, नहीं मिला भ्रष्टाचार का कोई सबूत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लाहौर। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शनिवार को आशियाना हाउसिंग मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को 'निर्दोष' घोषित किया और साथ ही कहा कि इस योजना के ठेके में भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। 

जवाबदेही ब्यूरो द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही शहबाज को परियोजना से कोई वित्तीय लाभ मिला। भ्रष्टाचार रोधी निकाय की रिपोर्ट में पाया गया, "यह बिना किसी संदेह के साबित हो गया है कि खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ है।"

‘जियो न्यूज’ ने एनएबी की रिपोर्ट के हवाले से कहा, कि शहबाज शरीफ के खिलाफ शक्तियों के दुरुपयोग का कोई सबूत नहीं मिला। रिपोर्ट में बताया गया कि शहबाज ने कानून के मुताबिक आशियाना मामले को भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के पास भेजा था।

 रिपोर्ट के मुताबिक, जवाबदेही अदालत को शहबाज शरीफ की याचिका पर कानून के अनुसार फैसला करना चाहिए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री के खिलाफ एनएबी का यह दूसरा बड़ा मामला है जिसमें उन्हें निर्दोष पाया गया। 

ये भी पढ़ें:- Joe Biden ने ‘पीस मेमोरियल म्यूजियम’ का किया दौरा, परमाणु हथियारों से मुक्त दुनिया बनाने का किया संकल्प

संबंधित समाचार