G7 Summit : Hiroshima में पीएम मोदी से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूस से युद्ध के बाद पहली मुलाकात 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हिरोशिमा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां जी-7 समूह के शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की। पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात है।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, यूक्रेन युद्ध दुनिया के लिए एक बड़ा मसला है। इस युद्ध का असर पूरी दुनिया पर है। मैं इसे सिर्फ एक मुद्दा नहीं मानता, बल्कि मेरे लिए यह अर्थव्यवस्था, राजनीति और मानवता का मुद्दा है। भारत और मैं युद्ध के समाधान के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करेंगे। यूक्रेन मेरे लिये मानवीयता का मुद्दा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत की।’’ प्रधानमंत्री मोदी जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें :  G7 Summit : पीएम मोदी और जो बाइडेन ने की मुलाकात, गर्मजोशी से एक-दूसरे को लगाया गले...देखें वीडियो

 

संबंधित समाचार