Bajpur News : युवक की मौत के मामले में एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। मौसेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक की 24 अप्रैल को सड़क हादसे में हुई मौत मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

ग्राम हरनगला थाना व तहसील स्वार जिला रामपुर (उप्र) निवासी धर्मपाल पुत्र ख्यालीराम ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल को उनका बेटा अजय कुमार अपनी मौसी की लड़की की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए ग्राम सरकडी गया था।

ग्राम सरकड़ी गुरुद्वारा साहिब के पास कार चालक ने उसकी बाइक पर टक्कर मार दी। गंभीर घायल होने पर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।