हल्द्वानी: मल्टीटोन प्रेशर हॉर्न इस्तेमाल के खिलाफ अभियान में किये 187 चालान

128 लाइसेंस किए निरस्त, निलंबन की कार्यवाही के लिए संस्तुति

हल्द्वानी: मल्टीटोन प्रेशर हॉर्न इस्तेमाल के खिलाफ अभियान में किये 187 चालान

धारा 190 ( 2 ) के अंतर्गत की गई कार्रवाई नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में की गई कार्रवाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। मल्टीटोन प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर के इस्तेमाल के विरूद्ध आरटीओ प्रवर्तन की तरफ से संभाग स्तर पर अभियान चलाया गया। आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि अभियान में 187 लोगों का चालान किया गया जिसमें 128 लोगों के लाइसेंस तीन माह के लिए निरस्त किए गए और निलंबन की कार्यवाही के लिए संस्तुति की गई।

नंद किशोर ने बताया कि धारा 190 ( 2 ) के अंतर्गत एक दिन का अभियान चलाया गया। अभियान में नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और चंपावत जनपद में कार्रवाई की गई। अभियान में 4 लाख 67 हजार पांच सौ रुपये कंपाउंडिंग शुल्क के रूप में वसूल किये गए। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों में मल्टीटोन प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर हटाकर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था।

नंद किशोर ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहने और उल्लंघन नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट तथा कार या अन्य चौपहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए।