मेरठ: पुलिस ने महिला के फोन पर चिता से निकाला उसके पति का शव, जानें पूरा मामला

मेरठ: पुलिस ने महिला के फोन पर चिता से निकाला उसके पति का शव, जानें पूरा मामला

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी निवासी एक व्य​क्ति का पुलिस ने रविवार को चिता से शव निकाला। पत्नी के फोन करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। महिला ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके पति की हत्या कर गुपचुप तरीके से शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुगी निवासी विवेक का पत्नी भावना से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। विवाद के चलते भावना अपने मायके गणेशपुरी में रह रही थी। परिजनों के अनुसार शनिवार को विवेक पत्नी भावना को लेने उसके मायके गया था। परंतु, उसने आने से इंकार कर दिया। रात में विवेक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह परिजन विवेक के अंतिम संस्कार को लेकर शव सूरजकुंड श्मशान पर लेकर पहुंचे। इसी बीच पड़ोसी ने भावना को विवेक की मौत की जानकाराी दी। जिस, पर भावना ने पुलिस को फोन कर दिया। 

आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके पति की हत्या कर दी है और उसे बिना बताए शव को अंतिम संस्कार के ​लिए ले गए। सूचना पर पुलिस सूरजकुंड पहुंची और शव को चिता से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

ये भी पढे़ं- मेरठ: परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख की डकैती, विरोध करने पर की मारपीट

 

ताजा समाचार

बहराइच: बीएसए बोले- शत प्रतिशत मतदान के लिए बच्चों के माध्यम से भेजवाएं संदेश
अमरोहा: दूल्हे ने बारात ले जाने से पहले किया मतदान, 'पहले मतदान फिर दूजा काम' का दिया संदेश
Chitrakoot News: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...10 साल से चल रहा था फरार, तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद
आईपीएस मुनिराज के कथित फॉर्वर्डेट मैसेज को लेकर बवाल, जानें क्या है मैसेज में कि सपा ने किया शेयर  
अमरोहा : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया अपने मत का प्रयोग, कहा- अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें 
Fatehpur Accident: बाइक की टक्कर से गिरा युवक, हाईवे पर कई वाहन रौंदते रहे...मौत, शव के हो गए चीथड़े