मणिपुर: ताजा हिंसा में हथियारबंद बदमाशों ने लगाई दो घरों में आग 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंफाल। मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में हथियारबंद दो बदमाशों ने सोमवार को लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य किया, जिसके बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने दो घरों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भीड़ ने एक बदमाश की पिटाई भी की, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

दोनों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्र में तैनात सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और आंसूगैस के गोले दागे जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर इस घटना का विरोध किया। पूर्वी इंफाल जिले में पहले कर्फ्यू में ढील दी गई थी लेकिन इस घटना के बाद उसे कड़ा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ शराब 'घोटाला':  ED ने की 121 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क 

संबंधित समाचार