बरेली: दो हजार के नोट बदलने के लिए आज से हर बैंक में दो काउंटर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दो हजार के नोट मंगलवार से सभी बैंकों में बदले जाएंगे। सभी बैंकों में नोट बदलने के लिए अलग दो काउंटर बनाए गए हैं। गैर खाताधारक लोग एक बार में 20 हजार रुपये के नोट बदल सकेंगे और उन्हें आईडी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खाताधारकों के लिए नोटों की कोई सीमा तय नहीं की गई है।

उम्मीद की जा रही है कि नोट बदलने के लिए मंगलवार से बैंकों में भीड़ जुटनी शुरू होगी। सोमवार को भी बैंकों में कुछ लोग दो हजार के नोट बदलने और जमा करने पहुंचे। उधर, मार्केट में भी एकाएक दो हजार के नोटों का प्रवाह बढ़ गया है। शहर में व्यापारी दो हजार के नोट लेने से इन्कार नहीं कर रहे हैं लेकिन देहात में कोई यह नोट लेने को तैयार नहीं है। लीड बैंक मैनेजर सुषमा ने बताया कि बैंकों में पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें- बरेली: इंश्योरेंस कंपनी उपभोक्ता को देगी 1.25 लाख, मेडिक्लेम न देने पर पड़ा जुर्माना

संबंधित समाचार