बाजार में तीसरे दिन तेजी बरकार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62,000 के पार

बाजार में तीसरे दिन तेजी बरकार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62,000 के पार

मुंबई। विदेशी कोषों की ताजा लिवाली और आईटी शेयरों में बढ़त जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। यह लगातार तीसरा दिन है, जब बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187.61 अंक चढ़कर 62,151.29 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 69.35 अंक बढ़कर 18,383.75 पर था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में गिरावट का रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में था। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत चढ़कर 76.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। सेंसेक्स सोमवार को 234 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़कर 61,963.68 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 111 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,314.40 पर बंद हुआ। 

ये भी पढे़ं- TCS के गठजोड़ को BSNL से 4जी नेटवर्क का 15,000 करोड़ रुपये का ठेका 

 

 

 

ताजा समाचार

अमरोहा : गठबंधन प्रत्याशी की मौजूदगी में सपा कार्यालय पर जमकर हंगामा, दानिश अली के विरोध में की नारेबाजी
Farrukhabad: रंग डालने को लेकर की थी युवक की हत्या...मृतक पक्ष ने आरोपी की जमकर पिटाई, FIR दर्ज
अयोध्या: छुट्टा पशुओं की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
केकेआर कोच चंद्रकांत पंडित की 'उग्र' कार्यशैली से खफा थे विदेशी खिलाड़ी, डेविड विसे ने लगाया आरोप 
हरदोई: शराब पीकर हो रहे झगड़े को खत्म कराने पहुंची 'खाकी' की शर्मनाक करतूत!, महिलाओं को दीं गंदी गालियां...
बदायूं : पिछली बार गुन्नौर ने किया था सपा का तख्तापलट, यादव बाहुल्य क्षेत्र में पहली बार BJP को मिले थे बंपर वोट