G-20 Summit: सांस्कृतिक परंपरा व छोलिया नृत्य के साथ हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। मंगलवार को विदेशी मेहमान जी-20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड के नरेंद्रनगर पहुंचे। जी-२० सम्मलेन का आयोजन 24-25 मई को होने जा रहा जिसके लिए चीन और इटली से 10 सदस्य पहुंच चुके हैं। एडीएम रामजी शरण शर्मा द्वारा विदेशी मेहमानों का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में तिलक और फूल माला के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद विदेशी मेहमान नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए। 

छोलिया नृत्य के साथ हुआ भव्य स्वागत 

छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर मेहमान खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष मेहमानों ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। 

 

 

संबंधित समाचार