अयोध्या : यात्रियों से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत - 13 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोंडा से आ रहे थे अयोध्या

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या-गोंडा सीमा पर नेशनल हाईवे पर 15 यात्रियों से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण पिकअप सवार 2 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 13 यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज अयोध्या श्रीराम अस्पताल में चल रहा है। वहीं घायलों में 2 यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
      
दुर्जनपुर चौराहा गोंडा से अयोध्या घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर लोग अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे से आ रहे थे। जहां नेशनल हाईवे स्थित ड्रीमलैंड के पास ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गया और सभी यात्री चपेट में आ गए। इस दौरान दुर्जनपुर निवासी शिवकुमार और विक्रम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामू चौहान और रागे चौहान की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज अयोध्या ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं अन्य 11 यात्रियों को भी कुछ चोटें आई है। जिन्हें श्री राम अस्पताल में भर्ती किया गया है।


ये भी पढ़ें - बड़ा मंगल : जय बजरंगबली का जयकारा लगाकर भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

संबंधित समाचार