बड़ा मंगल : जय बजरंगबली का जयकारा लगाकर भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को बड़ा मंगल के अवसर पर शहर में जगह-जगह भंडारे और शरबत वितरण का आयोजन किया गया। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में सड़कों पर और बाजार में निकले लोगों ने प्रसाद खाकर और ठंडा शरबत पीकर बहुत राहत महसूस की। 

आम लोगों के साथ-साथ जिले के सरकारी ऑफिसों और कचहरी में भी भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला सूचना कार्यालय पर दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों के साथ साथ पत्रकारों ने भी प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा तहसील सदर में भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने पूजन अर्चन कर विधिवत रूप से बजरंगबली को भोग लगाया और भंडारे की शुरुआत की प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने जय बजरंगबली का जयकारा लगाया। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने भी पूजन अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

ये भी पढ़ें - Breaking News : अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार