अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के अतरसुइया थाने में अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगते हुए तहरीर दी गई है ,जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।  तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। 20 मई 2023 को अतरसुइया थाने में सईद अहमद नामक मुट्ठीगंज के रहने वाले व्यापारी ने विजय मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार सईद अहमद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 120000 रुपये मूल्य की प्लाई गई थी। जिसका पैसा मांगने पर आरोपी विजय मिश्रा ने सईद को जान से मारने की धमकी भी दी और उससे रंगदारी की डिमांड की। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पास इन आरोपों के सबूत मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। 

ये भी पढ़ें - बहराइच : अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर सीज, अस्पताल संचालक को नोटिस

संबंधित समाचार