हल्द्वानी: हॉकी, तैराकी के लिए नहीं मिले खिलाड़ी, खो-खो व फुटबॉल की बनी टीम 

हल्द्वानी: हॉकी, तैराकी के लिए नहीं मिले खिलाड़ी, खो-खो व फुटबॉल की बनी टीम 

हल्द्वानी, अमृत विचार। खेल एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया बैनर के तले गौलापार के स्टेडियम में राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें खो-खो, फुटबॉल, हॉकी व तैराकी को शामिल किया गया था। लेकिन हॉकी व तैराकी के लिए एक भी खिलाड़ी चयन ट्रायल के लिए नहीं पहुंचा। 

गौलापार के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दो दिवसीय आयोजित चयन ट्रायल में खो-खो के लिए 11 व फुटबॉल के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की टीम में किया गया है, जबकि हॉकी और तैराकी के लिए एक भी खिलाड़ी चयन ट्रायल के लिए नहीं पहुंचा।

फुटबॉल टीम के लिए 12 लड़कियां व 16 लड़कों को शामिल किया गया है। इधर जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दकी ने बताया कि भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में 9 जून से राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।