रामनगर: गुस्साए लोगों ने सीएम का किया पुतला दहन
रामनगर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी प्रकार के अतिक्रमण ध्वस्त किये जाने के निर्देश पर कई लोगो का पारा सातवे आसमान पर है। गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री का लखनपुर चौक में पुतला दहन करते हुए अपना रोष व्यक्त किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकारी भूमि पर जब अतिक्रमण हो रहा था उस समय सरकार कहा सोयी थी। कहा कि जस समय लोगो ने अपने मकान भूमि पर बनाये उस समय अतिक्रमण क्यों नहीं रोका गया। वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण जिस अधिकारी के कार्यकाल में हुआ पहले सरकार उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
आरोप लगाया कि धामी सरकार अब अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबो को मिटाने पर तुली हुई है। आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक व अन्य नेता इस मसले पर क्यों चुप्पी साधे हुए है। जनता को उन्हें जवाब देना ही होगा। इस दौरान एस लाल , प्रभात ध्यानी , चन्दनराम , ताइफ़ खान , राहुल डंगवाल, सुमित लोहनी , प्रशांत मनराल , धीरू चौहान , जतिन आर्य , शिशुपाल रावत।
