सीएम गहलोत बोले- राष्ट्रपति ही करें नए संसद भवन का उद्घाटन

सीएम गहलोत बोले- राष्ट्रपति ही करें नए संसद भवन का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना चाहिए। गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राष्ट्रपति ही देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं। अतः संविधान के सम्मान, सदाचार एवं सदनों की मर्यादा के अनुरूप नए संसद भवन का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा किया जाना उचित होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार एवं श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह वैश्विक स्तर पर देश की छवि को धूमिल करेगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज संग प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग, मंदिरों पर हमलों का मुद्दा  उठाया 

Post Comment

Comment List