संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान: राहुल गांधी

 संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नहीं कराया जाना और समारोह में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद अहंकार के इंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना - यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनती है। 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, संसद में 'लोकतंत्र' की शहनाई बजनी चाहिए, लेकिन जब से स्वघोषित विश्वगुरु पधारे हैं 'एकतंत्र' की तोप चलाई जा रही है। इमारत नहीं, नीयत बदलो! विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है और समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर 'अशोभनीय कृत्य' किया गया है। उन्होंने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। 

ये भी पढ़ें- उद्धव से मिले केजरीवाल, केंद्र के सेवा संबंधी अध्यादेश के खिलाफ ‘आप’ की लड़ाई में समर्थन मांगा 

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Video: बहराइच में धान की रखवाली को गए किसानों पर बाघ का हमला, गांव में मचा हड़कंप
'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम संग कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुई धक्का-मुक्की, खींचे बाल...VIDEO
PM मोदी जकलियर-कृष्णा नई रेलवे लाइन एक अक्टूबर को राष्ट्र को करेंगे समर्पित 
किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: टिल्लू
मुंबई से काठगोदाम, कानपुर अनवरगंज के मध्य विशेष ट्रेन का संचालन, इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
संजय गांधी अस्पताल के मुद्दे पर बोले वरुण गांधी- कर्मचारियों की पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं

Advertisement