देहरादून: मुख्यमंत्री से मिले अक्षय कुमार, उत्तराखंड को नई फिल्म इंडस्ट्री हब बनाने  पर हुई चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को अक्षय कुमार से मुलाकात की। अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री आवास का भ्रमण करने के साथ-साथ उत्तराखंड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब बनाने के ऊपर चर्चा भी करी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अपना प्रदेश प्रतिदिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए नई शूटिंग लोकेशन में बदल रहा है। उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मांकन के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है। राज्य सरकार भी उत्तराखंड को एक बड़े फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।   

इसके लिए नई फिल्म नीति पर भी कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से फिल्मांकन के लिए फिल्मकारों को कई सुविधाएं दी जा रही है। अक्षय कुमार ने श्री केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं को सराहा।