बहराइच : बर्फ बेचकर वापस आ रहे व्यापारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जनपद के सिसहना गांव निवासी एक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में बर्फ बिक्री करने का काम करता था। बुधवार को वह बर्फ बिक्री कर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या जमीनी विवाद में होने की आशंका जताई जा रही है।

65746

विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशभौना के मजरा सिसहना निवासी देवता दीन (35) पुत्र राम दुलारे बर्फ बेच कर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह बुधवार को उसने बर्फ की खरीदारी कर गांव में बिक्री शुरू की। बर्फ बिक्री करने के बाद भी देवता दीन अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। सभी ने देवता दीन की तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान बर्फ व्यापारी का शव नहर पटरी के निकट पड़ा मिला। इसके शरीर को चाकुओं से गोदा गया है। चाकुओं से गोदकर देवता दिन के हत्या को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। वह रात 8.45 बजे घटना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। उधर परिवार के लोग जमीनी विवाद में हत्या की बात कह रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति से जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा भी हुआ था।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : विवाहोपरांत जीवनसाथी को यौन संबंध बनाने की अनुमति न देना मानसिक क्रूरता

संबंधित समाचार