सऊदी अरब-कनाडा के राजनयिक संबंध हुए बहाल, बैठक में खत्म किया 2018 का मानवाधिकार विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रियाद। सऊदी अरब और कनाडा अपने राजनयिक संबंधों को पुन: बहाल करने जा रहे हैं। इस संबंध में सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “कनाडा के साथ राजनयिक संबंधों को पहले की तरह ही फिर से बहाल करने का फैसला किया गया है। बुधवार को, कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि दोनों देश ‘नए राजदूतों की नियुक्ति’ करेंगे और कनाडा के विदेश मंत्रालय के एक बयान में जीन-फिलिप लिंटेउ को राज्य में ओटावा के नए दूत के रूप में नामित किया जाएगा।

 सऊदी अरब ने राजदूत के लिए अपने चयन का कोई उल्लेख नहीं किया। कनाडा के विदेश मंत्रालय द्वारा घोषित यह फैसला, पिछले साल क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच बैंकॉक में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) फोरम के शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत के बाद आया है। 

वर्ष 2018 में मानवाधिकारों को लेकर दोनों देशों के बीच हुए विवाद के बाद सऊदी अरब ने कनाड़ा के राजदूत को निष्कासित कर दिया था और उसके साथ व्यापार पर भी रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें:- Australia के विद्यालय में गोलीबारी को लेकर किशोर गिरफ्तार

संबंधित समाचार