Hockey Men's Junior Asia Cup : जूनियर एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानिए भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने क्या कहा? 

Hockey Men's Junior Asia Cup : जूनियर एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानिए भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने क्या कहा? 

नई दिल्ली। ओमान के सलालाह में पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय जूनियर टीम शनिवार को ग्रुप चरण में अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय लड़कों ने जीत के साथ अपने अभियान की रोमांचक शुरुआत की थी। अपने पहले पूल ए मैच में चीनी ताइपे पर 18-0 की शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत ने गुरुवार को अरिजीत सिंह हुंदल , शारदा नंद तिवारी और उत्तम सिंह के गोलों की मदद से जापान पर 3-1 से जीत दर्ज की थी। अपने विजयी क्रम को जारी रखने के लिए भारत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। 

मुकाबले से पहले भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान उत्तम सिंह ने कहा,  हमने टूर्नामेंट की शुरुआत मजबूत नोट के साथ की है और हम पाकिस्तान के खिलाफ उसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे। हमारी पहली दो जीत ने हमें वह आत्मविश्वास दिया है जिसकी हमें जरूरत थी। पाकिस्तान के पास भी एक मजबूत टीम है और यह एक करीबी मुकाबला होगा। इस बीच, पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में चीनी ताइपे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 15-1 से जीतकर और फिर अपने दूसरे गेम में थाईलैंड को 9-0 से हराकर टूर्नामेंट में अब तक नाबाद है। 

उत्तम सिंह ने कहा,  हमारी रक्षा पंक्ति अच्छी है लेकिन पाकिस्तान के पास भी अच्छे हमलावर हैं। हमने अतीत में इसी तरह की चुनौतियों का सामना किया है और हमें विश्वास है कि हम उन्हें गोल करने से रोकने में सक्षम होंगे। दोनों टीमें आखिरी बार 2015 मेन्स जूनियर एशिया कप फाइनल में भिड़ी थीं, जिसे भारत ने 6-2 से जीता था। 2011 के बाद से भारत जूनियर पुरुष हॉकी टीम और पाकिस्तान जूनियर पुरुष हॉकी टीम सात बार आमने सामने हो चुकी है, जिसमें भारत पांच बार और पाकिस्तान एक बार जीता है। एक मैच टाई में समाप्त हुआ है।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच सीआर कुमार ने कहा,  पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती भरा होता। हमें शांत रहना होगा और अपनी ताकत के अनुसार खेलना होगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 28 मई को अपने आखिरी पूल गेम में थाईलैंड से भिड़ने से पहले 27 मई को पाकिस्तान से खेलेगी।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड के जॉन वारबर्टन को भारतीय सब-जूनियर मुक्केबाजी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

 

 

Related Posts

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कार खड़ी करना किशोरी को पड़ गया महंगा… युवकों ने घर में घुसकर लड़की के फाड़े कपड़े, FIR दर्ज
विकलांगता पेंशन के नये नियम सैनिकों के साथ विश्वासघात, पूर्व सैनिक आयोग का गठन किया जाए : खड़गे का आरोप
गोंडा : लखनऊ पहुंची छात्र पंचायत, गोंडा के छात्रों ने मांगा विश्वविद्यालय
गाजीपुर दर्दनाक सड़क हादसा: बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
दिमाग का हो जाएगा दही! तस्वीर में ढूंढकर तो दिखाओ 'लड़की'...वरना डॉक्टर से चेक कराओ आंखें
Etawah News: ट्रेन की चपेट में आया युवक... 50 मीटर घिसटने से उड़े चीथड़े, टूटे मोबाइल और कपड़ों से हुई शिनाख्त

Advertisement