Bareilly: नालों की सफाई का नहीं लिया टेंडर, 31 तक बढ़ाई तिथि

मेयर के आने पर ठेकेदारों को है इंतजार, कई रुके काम पाएंगे गति

Bareilly: नालों की सफाई का नहीं लिया टेंडर, 31 तक बढ़ाई तिथि

बरेली, अमृत विचार। शहर के बड़े नालों की सफाई करने के लिए कोई ठेकेदार आगे नहीं आया है। इसकी वजह से टेंडर डालने की तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।

बकाया भुगतान नहीं होने से कई महीनों से कोई ठेकेदार किसी कार्य का टेंडर नहीं ले रहा था। मुख्य अभियंता के निलंबन के बाद नाला सफाई के टेंडर निकाले गए तो 23 मई अंतिम तिथि तक कुछ ही ठेकेदारों ने टेंडर डाले। काफी समझाने और बकाया भुगतान मिलने के आश्वासन के बाद कुछ ठेकेदार कार्य करने के आगे तो आए लेकिन नियमों के तहत टेंडर नहीं डाल पाने से वह टेंडर भी अमान्य हो गए। इससे सफाई कार्य के टेंडर डालने की तिथि आगे बढ़ानी पड़ी। डाॅ. उमेश गौतम के फिर से मेयर बनकर आने से ठेकेदारों में विश्वास है कि उनका बकाया भुगतान मिल सकेगा। ऐसे में उम्मीद है कि 31 मई तक नाला सफाई के लिए कई ठेकेदार आगे आएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में 'मच्छरों की मौज'! गड्ढे के पानी को बनाया अड्डा, बीमारियों को दावत